कल पहली जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म Waves में पुराने हास्य धारावाहिक श्रीमान श्रीमती के शुरुआती दो एपीसोड देखे। मजा आ गया।
Waves प्रसार भारती द्वारा लॉन्च किया गया ओटीटी प्लेटफार्म है। भारत सरकार का होने से इसमें साफ-सुथरी फिल्में तथा धारावाहिक देखने को मिलते हैं। अनेक ऐसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई फिल्में भी इस ओटीटी पर उपलब्ध हैं। इसमें अधिकांश सामग्री निशुल्क हैं। इस ओटीटी पर कुछ प्रमुख न्यूज़ चैनल भी निशुल्क उपलब्ध हैं।
आज के समय में जब ओटीटी पर अश्लीलता की भरमार है, ऐसे में Waves पर फिल्म या सीरीज़ देखना सुकून देता है। कुछ पुराने यादगार सीरियल भी इस ओटीटी पर उपलब्ध हैं।
Waves को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड कर टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। प्रीमियम फिल्में सीरीज़ आदि देखने के लिए सब्सक्रिप्शन राशि जमा करनी होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें साइबर फ्राड से बचकर रहने के लिए लगातार सावधान किया जाता है।
– अशोक बरोनिया,
वरिष्ठ लेखक व चिंतक
Leave a Reply