जिले के किसान फसल बीमा के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

Posted by

देवास। जिले में खरीफ मौसम-2024 में फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक द्वारा दिए प्रीमियम राशि सोयाबीन के लिए 900 रुपये, मक्का के लिए 480 रुपये प्रति हेक्टेयर है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने के इच्छुक अऋणी कृषक अपनी निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति/ अधिकृत चैनल/जन सेवा केंद्र (सीएससी) एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं।

अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही/पावती एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है।

जिले के किसान भाइयों से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *