तपोभूमि देवबड़ला का आयुक्त पुरातत्व ने किया निरीक्षण
Posted by
News Desk
–
Share
– सुरक्षा की दृष्टि से गेट का निर्माण किया जाएगा, ताकि खुदाई में प्राप्त हुई प्रतिमाएं सुरक्षित रहे
देवास/सीहोर (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में पुरातत्व विभाग द्वारा दो मंदिरों का जीर्णोद्धार पूर्ण हो चुका है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह भगतजी ने बताया पुरातत्व विभाग लगातार अपना काम कर रहा है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने व आगे की कार्य योजना के लिए आयुक्त पुरातत्व उर्मिला शुक्ला ने निरीक्षण कर ऋषि-मुनियों की तपोभूमि देवबड़ला के बारे में चर्चा कर पहले की जानकारी प्राप्त की व आगे कार्य होने वाले कार्य से सभी को अवगत कराया।
24 घंटे वाली बिजली के लिए भी विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। बहुत जल्द ही यहां पर 24 घंटे वाली बिजली चालू होगी।
Leave a Reply