शिप्रा (राजेश बराना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजना “हर घर नल हर घर जल” को मूर्त रूप देते हुए प्रदेश सरकार के तत्वाधान में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में सांवेर विधानसभा के प्रत्येक गांव में नर्मदा कलश यात्रा निकाली जा रही है।
इसमें मां नर्मदा का जल प्रत्येक गांव के घर-घर में पीने के लिए पहुंचाया जाएगा एवं प्रत्येक किसान को खेती करने के लिए मुहैया कराया जाएगा।
इस योजना के लिए 3200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी कड़ी में ग्राम बरलाई जागीर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री सिलावट पूरे समय उपस्थित रहे। वे अपने सर पर कलश उठाकर कलश यात्रा में रहे।
कार्यकर्ता लोकेश चौहान ने बताया, कि कलश यात्रा के पूर्व सभी माताओं-बहनों को कलश तथा साड़ी वितरित की गई।
कलश यात्रा में सरपंच वंदना सुदीप उपाध्याय और सभी गणमान्य लोग शामिल हुए। माताओं-बहनों ने काफी उत्साह के साथ कलश यात्रा में कलश सिर पर लिए। मां नर्मदा के भजन पर खूब नृत्य किया। कलश यात्रा ढोल-नगाड़े, बैंड आदि के साथ गांव के सभी चौराहों से होती हुई मां अहिल्या कुंड पर महादेवजी को जल अर्पित कर संपन्न हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
Leave a Reply