शिप्रा। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायत क्षिप्रा में मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को दी गई।
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फायलेरिया आदि से रोकथाम के लिए जन जागरूकता लाई गई। क्षिप्रा के मुख्य चौराहों तथा शनि मंदिर पर नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के दल में राजाराम रेकवाल, मंच संचालक जगदीश गवाटिया, नरेंद्रसिंह मालवीय, संजय सोलंकी तथा भरत मालवीय ने प्रस्तुति दी। ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर डॉ. इकबाल मोदी, मलेरिया निरीक्षक मोहन एरवाल, पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल, मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सिस्टर नीलिमा परमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजेश शर्मा, आशा कार्यकर्ता रेखा चौहान, मंजू पांचाल, सुशीला मालवीय, शंकरलाल धौलपुरिया आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply