- नए वर्ष में नई खुशियां लाया राज्य शासन का पीईटीसी
इंदौर। राज्य शासन के अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए इंदौर में PETC परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। यह केन्द्र नये वर्ष में नयी खुशियां लाया है। इस केन्द्र से प्रशिक्षित अनुसूचित जाति और जनजाति के 17 युवाओं ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित राज्य वन सेवा परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता हासिल कर फॉरेस्ट ऑफिसर (वन क्षेत्रपाल) का महत्वपूर्ण पद हासिल किया है।
प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव ने बताया कि परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा युवाओं को लगातार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए चल रहे इस केन्द्र में राज्य सिविल सेवा परीक्षा, वन सेवा परीक्षा, प्राध्यापक सहित अन्य पदों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के संबंध में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारियों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की भी नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है।
डॉ. भार्गव ने बताया कि इस केन्द्र से प्रशिक्षित अनुसूचित जाति और जनजाति के 381 युवा राज्य शासन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोषालय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पंजीयक, उप पंजीयक, जेलर सहित अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में घोषित लोक सेवा आयोग राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में इस केन्द्र से प्रशिक्षित 17 युवाओं ने सफलता हासिल की है। सफलता हासिल करने वालों में अनुसूचित जाति के 9 और जनजाति के 8 उम्मीदवार शामिल है। इनमें 14 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार है।
सफल युवाओं में विक्रम कु. बामनिया (मंदसौर), विशाल सिंह कराहालिया (भिंड), पवन राणे (खरगोन), विजय कुमार (देवास), टिंकु कु. बागरी (पन्ना), वीरेन्द्रसिंह वास्केल (देवास), अरविंद अहिरवार (छतरपुर), एकता मेहरा (नर्मदापुरम), रजनी बागरी (पन्ना), नरेन्द्र गुनारे (खरगोन), विनोद चोपड़ा (आलीराजपुर), नरसिंह डुडवे (खरगोन), चन्दु आर्वे (खरगोन), राहुल सोलंकी (खंड़वा), गौरव सस्तिया (आलीराजपुर), एलिमन मेहता (बड़वानी) तथा माधवी भारती (सिवनी) शामिल हैं।
Leave a Reply