क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी

Posted by

Share
– सुबह से देर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
 बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पूरे क्षेत्र में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इसके लिए 1 दिन पूर्व से ही मंदिरों में सजावट शुरू कर दी थी। बेहरी का प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर एवं मां कात्यानी देवी मंदिर, भोमियाजी मनकामेश्वर मंदिर में फूलों का श्रृंगार एवं आकर्षक लाइट लगाई गई। देर रात 12 बजे जन्म उत्सव के उपरांत सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया। बेहरी के राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी गोवर्धनदास बैरागी ने बताया कि मंदिर में 11 किलो धनिया पंजरी प्रसाद वितरण हुआ। भोमियाजी मंदिर के पुजारी विद्याधर वैष्णव ने फरियाली खिचड़ी के साथ माखन मिश्री प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर मां कात्यानी देवी मंदिर के पुजारी अंतिम उपाध्याय व राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 12 बजे रात्रि में माखन मिश्री  सूखे मेवे का भोग भगवान कृष्ण को लगाकर पूजा अर्चना की गई। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी जगदीशदास बैरागी ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बेहरी में धूमधाम से मनाया गया। रात्रि 12 बजे तक चहल-पहल बनी रही। इसके लिए पूरी तैयारियां एक दिन पहले से ही कर ली गई थी। बेहरी के युवा रिटायर फौजी जय गोस्वामी, श्रीराम पाटीदार, लीलाधर दांगी, जुगल पाटीदार, मयंक पाटीदार, करण पाटीदार, गोविंद पाटीदार, गोलू पाटीदार, ग्वाल टोली द्वारा मटकी फोड़ आयोजन किया गया। मां कात्यायनी देवी मंदिर प्रांगण के सामने 51 फीट ऊंची मटकी फोड़ी गई। सभी को माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *