मास पारायण रामायण की भंडारे के साथ पूर्णाहुति

Posted by

Share

भमौरी। हर वर्ष की तरह श्रावण मास में चलने वाली मास पारायण रामायणजी की महाआरती के बाद पूर्णाहुति हुई।हनुमान मंदिर में एक माह से लगातार रामायण पाठ हुआ। प्रतिदिन नए यजमान द्वारा आरती व महाप्रसाद का वितरण भी इस दौरान किया गया। पूर्णाहुति पर पं. सुनील पाठक ने विधि-विधान से पूजन-हवन कर आरती की। समिति के रमेशचंद्र पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, सुरेश पाटीदार, विष्णु गुरु, कमल, श्रवण, अनिल पाटीदार, अभय सिंह, बजेसिंह पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, बबलू गणेश पाटीदार, जुगल विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा। यहां रामायण पाठ पिछले 18 वर्षों से चल रहा है। पूर्णाहुति पर कन्या भोज के साथ भंडारा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *