अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

Posted by

Share

– अपने हाथों से बनाई राखी बांधी कलाई पर

देवास। अमलतास विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों और परिजन के साथ मिलकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया।
मुख्य रूप से अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, अमलतास में निदेशक डॉ प्रशांत, अस्पताल के प्रबधक डॉ. मनीष शर्मा, स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. भारती लोहिया और समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिए।

ये वो बच्चे हैं, जो सबसे अलग है, दुनिया की समझ से अलग है। उनके बीच में रहकर अलग ही अनुभूति होती है। कार्यक्रम में बच्चे बहुत खुश थे। अपनी मस्ती में मस्त थे। बच्चों ने अपने हाथ से राखी बनाई। साथ ही राखी को एक-दूसरे को और स्टाफ को बांधकर खुश हो रहे थे।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने समस्त बच्चों को बधाई दी और उनके हौंसले को सराहा। उन्होंने कहा, कि ये बच्चे हमारी पूंजी है। हम सब मिलकर इन के लिए कुछ करें। इसी उद्देश के साथ हम दिन-प्रतिदिन इनके विकास के लिए नए नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। जिससे ये समाज की मुख्य भूमिका में आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *