- पुलिस अधिकारी बनकर 7 लाख रुपए मांगे, आवेदक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत किया हेल्पलाइन नंबर पर फोन
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सायबर” के तहत देवास पुलिस ने साइबर फ्रॉड से नागरिकों को बचाने और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह अभियान लोगों को साइबर अपराध से बचाने और ठगी की राशि वापस दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और देवास साइबर सेल का हेल्पलाइन नंबर 7587611376 आम नागरिकों के लिए तुरंत सहायता का जरिया बन गए हैं। इन नंबरों पर नागरिक साइबर फ्रॉड या धमकी भरे कॉल्स की शिकायत कर सकते हैं, जिससे पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके।
डिजिटल अरेस्ट की धमकी-
थाना सतवास में आवेदक श्रीराम के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने आवेदक से पुलिस अधिकारी बनकर बात की। धमकाते हुए बोला, कि आप गूगल क्रोम पर गलत वीडियो देखते हो। आप पर केस दर्ज होगा और पुलिस आपको 30 मिनट में पकड़कर ले जाएगी। कॉल करने वाले ने आवेदक को धमकाया एवं कहा, कि अगर आप पुलिस कार्रवाई से बचना चाहते हो 7 लाख रुपए देना होंगे। देवास पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से आवेदक श्रीराम जागरूक हो चुके थे। उन्होंने मामले को संदिग्ध मानते हुए तुरंत ही हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
साइबर अपराधों में लगी है रोक-
देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाइश से आवेदक बड़े सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बच रहे हैं।देवास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से न केवल साइबर अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिल रही है, बल्कि नागरिकों में जागरूकता बढ़ाकर उन्हें सतर्क रहने की प्रेरणा भी मिल रही है।
Leave a Reply