- सिंचाई परियोजना विकास और प्रगति के नए द्वार खोलेगी- विधायक डॉ. सोनकर
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत टोंकखुर्द-सोनकच्छ की वृहद परियोजना अंतर्गत सिंचाई तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता तथा इन ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लाभांवित गांवों में कलश यात्रा तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।
यात्रा टोंककलां से भैरवाखेड़ी, चिड़ावद, रंधनखेड़ी, रतनखेड़ी, जसमिया, रणायर होती हुई बनारसी पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन हुआ। टोंकखुर्द-सोनकच्छ क्षेत्र के पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लाभान्वित 66 ग्रामों में योजना का बृहद प्रचार-प्रसार के लिए जनप्रतिनिधि जा रहे हैं एवं कार्यक्रम में परियोजना के लाभ के बारे में बता रहे हैं।
जल कलश यात्रा के अंतर्गत ग्राम चिड़ावद में जनसभा का आयोजन भी किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने भाजपा की जनहित हितैषी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भाजपा सरकार लक्ष्य जन कल्याण तथा प्रदेश का विकास है। डॉ. सोनकर ने कहा कि शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें। हर घर जल, हर घर नल, हर घर पानी पहुंचे। जब भाजपा की सरकार बनी, अटलजी प्रधानमंत्री बने तब गांव की योजना, गांव के लिए योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, किसान क्रेडिट कार्ड, हर वर्ग की उन्होंने चिंता की। अटलजी का ही सपना था, नदी जोड़ो अभियान जिसको पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव उसको पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा भाजपा का यह पुराना नारा है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर व्यक्ति का सम्मान, यही है भाजपा सरकार का पैगाम।
उन्होंने कहा इस सारे अभियान को जमीन पर उतरना है। डॉ. सोनकर ने चिड़ावद को सहकारी संस्था का गोदाम कमल चंद्रवंशी मधुसूदन पटेल व ग्रामीणों की मांग पर दिलाने की आश्वासन दिया। वही क्षेत्रीय विधायक विधायक ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना के बारे में विस्तार से जनसभा के माध्यम से बताया। 2100 करोड़ से भी अधिक लागत की योजना आज तक की क्षेत्र की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। सिंचाई परियोजना विकास और प्रगति के नए द्वार खोलेगी। हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। पार्वती-कालीसिंध-चंबल राष्ट्रीय परियोजना टोंकखुर्द व सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल देगी। इस परियोजना हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, वही गांवों में आ रहे जल संकट को मिटाएगी। सोनकच्छ विधानसभा के छूटे हुए 66 ग्रामों को सीधा-सीधा पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
कार्यक्रम में यात्रा प्रभारी श्याम गलोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई कटारिया, भाजपा वरिष्ठ नेता मनोहरलाल मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्रसिंह गोरवा, मधुसूदन पटेल, मंडल महामंत्री जितेंद्र मंडलोई, अर्जुन पटेल, कमल चंद्रवंशी, मोहनसिंह खींची टोंककलां, अरुण बैरागी, घनश्याम पटेल, ओंकारलाल चौधरी, पूर्व सरपंच पप्पू गांधी, नरेंद्र माली, मोहनलाल भदेड़िया, मनोज मस्ताना, बाबूलाल त्यागी, गोपाल झाला, बबलू हाड़ा, मिथुन हाड़ा, राजा भानेज, गोपाल पटेल सरपंच रतनखेड़ी, सुरेशजी, प्रेम नारायण नेताजी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए। इससे पूर्व ग्राम चिड़ावद चौराहे पर कलश पूजन एवं विधायक का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदनलाल भदेड़िया अटल ग्रुप द्वारा किया गया।
Leave a Reply