चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर ड्रोन से रखी जा रही है नजर

Posted by

Share

China Door

  • चाइना डोर के क्रय-विक्रय, उपयोग की जानकारी दे सकते हैं पुलिस को
  • घातक है चाइना डोर, धागा अत्यधिक मजबूत और कांच जैसे पदार्थ से युक्त होता है
  • चाइना डोर मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए है घातक 

देवास। चाइना डोर मानव जीवन सहित पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए घातक है। इसका धागा अत्यधिक मजबूत और कांच जैसे पदार्थ से युक्त होता है। जनहानि को देखते हुए पुलिस ने चाइनिज डोर पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। पुलिस न केवल छतों पर जाकर सख्ती से चैकिंग कर रही है, बल्कि ड्रोन से भी पतंगबाजों पर नजर रख रही है। आम व्यक्ति भी चाइना डोर के क्रय-विक्रय, उपयोग की सूचना पुलिस को दे सकता है, उसका नंबर गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को चायना डोर के क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालों पर टीम बनाकर चैकिंग कर ड्रोन से निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 9 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में समस्त एसडीओपी के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में अवैध रूप से चायना डोर का व्यवसाय एवं उपयोग करने वालों के विरूद्ध पृथक-पृथक पुलिस टीम ने चायना डोर का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानों की सघन चेकिंग की। जांच के दौरान किसी भी दुकानदार के पास चाइनीज डोर नहीं पाई गई।

dewas police

सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई, कि चाइनीज डोर बेचना प्रतिबंधित है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी गई। इसके अतिरिक्त माइक से अनाउंस कराकर नागरिकों को इस संबंध में जागरूक किया गया। यह प्रतिबंध जनसुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। चायना डोर के विक्रय एवं उपयोग करने वालों पर देवास पुलिस द्वारा धारा 223 बीएनएएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को सूचना दें-

पुलिस अधीक्षक देवास ने बताया, कि चाइना डोर का धागा अत्यधिक मजबूत और कांच जैसे पदार्थ से युक्त होता है, जो मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए घातक है। देवास पुलिस की आम जनता से अपील है कि पतंगबाजी हेतु देसी डोर का उपयोग करें एवं चायना डोर का क्रय/विक्रय/उपयोग करने वाले की सूचना संबंधित थाने/कंट्रोल रूम नम्बर 7049125083/Dial 100 पर दें। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *