देवास। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर को चोरी होने से बचाया। पुलिस ने ट्रैक्टर चुराकर ले जा रहे बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को देख बदमाश ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस के अनुसार 8 जनवरी की रात 1:16 बजे थाना सोनकच्छ की डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई, कि कुछ संदिग्ध लोग हाईवे पर घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त करते ही FRV-20 एवं FRV-6 टीमों ने सक्रियता से गश्त शुरू की। रात करीब 2 बजे FRV-20 के चालक सचिन गोयल, आरक्षक शिवचरण ने बिजासन मंदिर के पास हाईवे पर एक ट्रैक्टर में चार संदिग्धों को देखा, जो मुंह बांधे हुए थे। FRV-20 की टीम ने संदिग्धों का पीछा कर गंधर्वपुरी फाटा से आगे पीपलरावां रोड पर ट्रैक्टर क्रमांक MP41 AC-2596 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाश ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई में सोनकच्छ से चोरी किया ट्रैक्टर को ले जाने में चोर सफल नहीं हो सके।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचंद्र शर्मा, आरक्षक शिवचरण एवं FRV-20 के चालक सचिन गोयल की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply