क्षिप्रा (राजेश बराना)। ग्राम बरलाई जागीर जिला इंदौर में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के भगवान आज अपनी जनता का हाल जानने राजकीय ठाठ बाट के साथ पालकी में सवार होकर निकले।
मंदिर पुजारी पं. मयूर अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले वर्ष इसी तारीख के दिन श्री सिद्धेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा श्री सिद्धेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई।
इस शाही सवारी में हाथी, घोड़े, ऊंट, शाही तोप, बंदूक व उज्जैन से पधारे श्री भस्म रमैया भक्त मंडल, श्री अघोर भूत भावन भक्त मंडल ने अनेक रोचक प्रस्तुति दी। गांव में अनेक जगह पर बाबा की सवारी का स्वागत किया गया।
स्वागत में पत्रकार संघ क्षिप्रा, महाकाल कृषि यंत्र, डाबी परिवार व कई संस्थाओं के मंच लगाए गए थे। शाही सवारी में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय सहित क्षेत्र के सभी जनसेवक सहित समीपस्थ कई गांवों के लोग भी सम्मलित हुए। ग्रामीणों ने अब हर वर्ष बाबा की शाही सवारी ऐसे ही ठाट बाट के साथ निकालने का संकल्प लिया।
श्री सिद्धेश्वर भक्त मंडली के भक्तों ने बताया हम बाबा से विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हैं।
Leave a Reply