एक वृक्ष का अनुदान 50 वर्षों में 1 करोड़ 1 लाख रुपए का – गायत्री परिवार

Posted by

Share

– गायत्री परिवार ने इस मौसम का पांचवां पौधारोपण किया

– पौधों को मंगल तिलक लगाकर व कलावा बांधकर पूजा-अर्चना की

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत तरु पुत्र व तरु मित्र योजना देशभर में उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम राजोदा में भी 101 पौधों का रोपण श्रद्धालुओं ने उत्साह से किया।

गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार की टीम ने ग्राम राजोदा में तरु मित्र व तरु पुत्र रोपण आयोजन के साथ साथ आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान कार्यक्रम भी संपन्न किया। साथ ही गायत्री शक्तिपीठ की संगीत टोली ने अभियान को लेकर कई प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर जन भावनाओं को जागृत किया। तरुमित्र रोपण आयोजन को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने कहा कि आज का सर्वोत्तम दान, सर्वोत्तम कार्य और श्रेष्ठ प्रकृति का उपहार पौधारोपण ही है, इसलिए हर किसी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। अगर आपने एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बना दिया तो समझो आपने समाज को एक करोड़ का दान दे दिया, क्योंकि एक पेड़ अपने जीवनकाल में समाज को एक करोड़ से अधिक का अनुदान प्रदान करता है। पेड़ों के अनुदान के ऋण को मनुष्य कभी भी चूका नहीं सकता।

सरिता पाटीदार ने गर्भ संस्कार पर प्रकाश डाला और इसे घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज का दर्पण होते हैं। इन्हें संस्कारवान बनाना माताओं का नैतिक धर्म है। जब बच्चे गर्भ से संस्कारित होंगे तो जन्म के बाद निश्चित श्रवण कुमार बनेंगे, ऐसा गायत्री परिवार का दावा व विश्वास है। आयोजन के बाद ग्रामीणों ने पौधों की पूजा-अर्चना करने के बाद पुत्र रूप में पालने एवं मित्र रूप में रक्षा करने हेतु अपने अपने घरों पर पौधारोपण किया। गायत्री परिवार के लक्ष्मण पटेल, लता खंडेलवाल, महेंद्र राठौड़, मंजू पटेल, श्रद्धा निहाले, आयोजक राजेंद्र चौधरी, महेश मुकाती, विक्रम चौधरी, राधेश्याम मुकाती, देवकरण मुकाती, नगजीराम चौधरी, हरिराम और हीरालाल भाटी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *