– मां कैलादेवी मंदिर में शिव महापुराण कथा में दंडी स्वामी हेमेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा
देवास। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं। उनका स्वभाव सरल हैं, वे बिल्वपत्र चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं। शिवजी का एक नाम भोला है और अपने नाम के अनुरूप वे भोलेभाले हैं। शीघ्र ही प्रसन्न होकर वरदान देने वाले तो भोलेनाथ ही हैं।
मां कैलादेवी मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस यह विचार दंडी स्वामी हेमेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा शिव महापुराण के दर्शन मात्र से ही जन्म-जन्मांतर के पापों का शमन हो जाता है। भगवान शिव की कृपा एवं भक्ति को प्राप्त करने के लिए सावन माह से श्रेष्ठ अन्य कोई माह नहीं है। जो भी भक्त कथा पंडाल में आकर भक्तिभाव से कथा का श्रवण करता है, उस पर शिवजी की विशेष कृपा होती है। रविवार को कथा प्रारंभ होने से पूर्व मां कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति के दीपक गर्ग, अनामिका गर्ग, योगेश बंसल, अमित अग्रवाल ने शिव महापुराण का पूजन कर दंडी स्वामीजी का आशीर्वाद लिया।
यहां कथा 26 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। मंदिर संस्थापक मन्नूलाल गर्ग ने बताया मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक-पूजन किया जा रहा है। मंदिर 51 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका है। उन्होंने शिवभक्तों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Leave a Reply