ध्यान, भजन-कीर्तन के साथ किया माला का पूजन, गुरु पादुका सिर पर रखकर लगाई परिक्रमा
देवास। संत आसाराम आश्रम जामगोद में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे माला पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।
बीडी जामनेरा ने विधि विधान से आश्रम के नियमानुसार माला का शुद्धिकरण एवं पूजन करवाया। इसके बाद श्री आशारामायण पाठ हुआ। ध्यान, भजन-कीर्तन तथा माला पूजन किया गया। गुरुदेव की पादुका को सिर पर रखकर पूरे आश्रम में परिक्रमा लगाकर शोभायात्रा निकाली गई। पादुका पूजन भी मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक सभी साधकों द्वारा किया गया। बड़बादशाह की 7-7 परिक्रमा लगाई एवं फिर गुरुदेव की आरती उतारी। आरती के पश्चात भोजन प्रसादी प्रारंभ हुई, जो शाम तक चलती रही। सैकड़ों भक्तों ने पूजन का लाभ लिया और भजनों के साथ झूमते हुए आनंद उठाया।
जानकारी देते हुए समिति के ओम यादव ने बताया कि शिष्यों का सबसे बड़ा त्योहार गुरु पूर्णिमा पर्व ही रहता है। इसलिए इतनी संख्या में भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के पूर्व से ही इस निमित्त साफ-सफाई सजावट की। श्री आशारामायण पाठ तथा रामाभाई के सत्संग आदि का लाभ एवं आनंद हफ्तेभर लिया।
Leave a Reply