• Thu. Aug 14th, 2025

    फार्मेसी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोंटू भाई पटेल का किया विशिष्ट अभिनंदन

    ByNews Desk

    Apr 29, 2022
    Share

    उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, इंस्टीट्युट ऑफ फार्मेसी, विक्रम विश्व विद्यालय, महाकाल इंस्टीट्युट ऑफ फार्मास्यूटिकल् स्टेडिज, उज्जैन इंस्टीट्युट ऑफ फार्मास्यूटिकल के संयुक्त तत्वावधान मे फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोंटू भाई पटेल का उज्जैन आगमन पर विशिष्ट अभिनंदन किया गया।
    समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडे थे। अध्यक्षता स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने की। विशेष अतिथि नगर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी थे। स्वागत उदबोधन एम आई टी चेयर मेन प्रवीण वशिष्ठ ने दिया। इस अवसर पर मोंटू भाई पटेल का विशिष्ट अभिनंदन अल्पाइन ग्रुप के सत्यनारायण जायसवाल, ध्रुव जायसवाल ने शाल, श्रीफल, दुपट्टा, मोमेंटो प्रदान कर किया। समारोह का गरिमामय संचालन शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने किया। आभार राधेश्याम त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के पदाधिकारी डॉ. दीपेंद्र सिंह, सुशील पंत, धर्मेंद्र सिंह, सुशील बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे। मोंटू भाई पटेल ने स्वागत के प्रतिउत्तर मे कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ विचार कर जनहित के कार्यो को संपादित करेंगे। उज्जैन नगर के दवा व्यवसाई फार्मेसी में अध्ययन अध्यापन करने वाले शिक्षक, प्राचार्य, विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *