– मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसानो के पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय में उपलब्ध
देवास। जिले में रबी फसल गेहूं, चना, राई और सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक किया जा रहा है। जिले में गत वर्ष अनुसार ही समस्त पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य हो रहा है। किसान घर बैठे स्वयं किसान एप, कियोस्क, ई-उपार्जन एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसान पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। आवश्यक दस्तावेज सहित खाद्य कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन 28 फरवरी के पूर्व करा सकते हैं।
नवीन पंजीयन के समय किसानों का आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाइल नम्बर, भूमि खाते-खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति तथा भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। किसान को आधार लिंक खाते में भुगतान किया जाएगा। आधार से खाता, मोबाइल नम्बर लिंक करने में पोस्ट आफिस के माध्यम से कराया जा सकता है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना विक्रय करने के लिए सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा उपरोक्त दस्तावेज सहित शीघ्रातिशीघ्र अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र/किसान एप/ कियोस्क/ई-उपार्जन एप/ एम.पी. ऑनलाईन/कॉमन सर्विस सेन्टर/लोक सेवा केन्द्र/जनपद पंचायत के माध्यम से तत्काल कराए।
Leave a Reply