ग्राम मेंढकी धाकड़ में नर्मदा जयंती पर हुआ निशुल्क विवाह

Posted by

Share

-सुबह नर्मदा पुराण कथा की हुई पूर्णाहुति, दोपहर में हुआ भंडारा
देवास। ग्राम मेंढकी धाकड़ में नवीन साइंस कॉलेज के सामने धाकड़ कृषि फार्म पर नर्मदा जयंती के अवसर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्या का निशुल्क विवाह हुआ। आयोजक जगदीश नागर द्वारा इस प्रकार के आयोजन का यह दूसरा वर्ष था। इससे पूर्व यहां 22 से 28 जनवरी तक नर्मदा पुराण कथा आयोजन हुआ।
कथा वाचक पंडित उमाशंकर पुराणिक ने सुबह अभिषेक पूजन किया व कथा की पूर्णाहुति की। इसके पश्चात विवाह की रस्में प्रारंभ की गई। बारात बेरछा से मेंढकी चक आई। यहां विधि-विधान से पंडित जी ने वर-वधु के फेरे करवाए। वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए देवास महाराज विक्रमराव पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर भंडारा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजक श्री नागर ने कहा कि मां नर्मदा की प्रेरणा से ही हर वर्ष नर्मदा जयंती पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। विवाह के लिए किसी से भी चंदा नहीं लिया जाता है। कन्या को गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *