टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022)। जिले के ग्राम सेड़ू में शनिवार की दोपहर अचानक बदले मौसम ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। खेत पर काम कर रहे 45 वर्षीय किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर किसान मेहरबान पिता अमरसिंह गुर्जर खेत पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। दुर्भाग्यवश, उसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल-
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें लेकर टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसान मेहरबान गुर्जर की असमय मौत से पूरा गांव शोकाकुल है। घटना के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवज़े की मांग की है।
