देवास। जयपुर में आयोजित इंडिया टॉप मॉडल सीजन 7.0 में देवास के शुभमसिंह चावड़ा ने फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतकर देवास शहर का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 127 प्रतिभागी मॉडल ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ख्याति प्राप्त अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक आकाश मित्तल द्वारा कराया गया।
चावड़ा के देवास आगमन पर निखिल ठाकुर, वप्सल, अमन शाह, अशोक जाट, यशराजसिंह चावड़ा, अमन शाहा, अमन शर्मा एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।