स्वास्थ्य

चमत्कारिक रूप से अमलतास के डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाली साढ़े चार किलो की गठान

  • कई अस्पतालों में बीमारी का उपचार के लिए भटकने के बाद मरीज का अमलतास में हुआ सफल उपचार

देवास। अमलतास अस्पताल अपने जटिल से जटिल बीमारियों के उपचार के लिए जाना जाता है। यहां कई बार ऐसे मरीज भी आए हैं, जिनकी बीमारी का कारगर उपचार करने के लिए देश के बड़े अस्पतालों ने भी इंकार कर दिया था। अमलतास अस्पताल में अपनी जटिल बीमारी का उपचार करवाकर ये मरीज स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं। हाल ही में यहां एक ऐसे मरीज का ऑपरेशन हुआ, जिसकी गर्दन में तरबूज के आकार की विशाल गठान थी। सफल ऑपरेशन के बाद ये मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।

जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय मोतीलालजी की गर्दन की हड्डी में विशालकाय गठान थी। इससे वे पिछले 25 सालों से पीड़ित थे। यह गांठ धीरे-धीरे बढ़ती गई और लगभग साढ़े चार किलो की हो गई। गांठ के बढ़ने से उन्हें जान का खतरा भी बना हुआ था। उन्हें गर्दन घुमाकर देखने व दैनिक कार्यों में बहुत कठिनाई होती थी। साथ ही समाज में भी उपेक्षित महसूस करने लगे थे। मोतीलाल इस बीमारी के उपचार के लिए बड़े से बड़े अस्पतालों में गए, लेकिन उन्हें वहां निराशाजनक उत्तर ही मिला। इस दौरान उन्हें किसी ने सलाह दी कि आप एक बार देवास में अमलतास अस्पताल जाकर चिकित्सकों से परामर्श ले लों। यह सलाह मोतीलालजी के जीवन में आशा की नई किरण लेकर आई। वे अपने परिवार के लोगों के साथ अमलतास अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया। उनका चार डॉक्टरों ने परीक्षण किया। मुख्य रूप से प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. सीमा मित्तल ने जरूरी जांच के बाद सर्जरी का फैसला लिया। इसके पश्चात अमलतास अस्पताल में 10 डॉक्टरों की टीम ने 6 घंटे में सफल सर्जरी को पूर्ण किया। सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि यह सर्जरी बहुत चुनौतीपूर्ण एवं किसी चमत्कार से कम नहीं थी, क्योंकि गर्दन शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होता है और इसमें कई नसें शरीर के सभी अंगों में फैली होती है।

मोतीलालजी एवं उनके परिजन इसे आश्चर्य एवं चमत्कार मान रहे हैं। अब मोतीलालजी दिनचर्या एवं गतिविधियों के साथ सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं।इनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया। मोतीलालजी एवं उनके परिजन ने डॉक्टर टीम एवं अमलतास स्टाफ का आभार माना।

Advertisement

News Desk

मैं रूपेश मेहता, लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूं। इन वर्षों में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। किसी भी देश-समाज के उत्थान में सकारात्मक पत्रकारिता का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने न्यूज वन क्लिक डॉट कॉम के माध्यम से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से मेरा प्रयास रहेगा प्रमुख समाचारों काे स्थान प्रदान करना। वेबसाइट के संचालन में कोई कमियां हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने संदेश अवश्य लिखें। वेबसाइट के संपादक राजेश नागर है। धन्यवाद! आपका- रूपेश मेहता संपर्क: 7000794059 E- mail: rsmehta01 @gmail.com ऑफिस- 05 लक्ष्मी बाग पार्क, पटवर्धन मार्ग (एबी रोड) देवास, मप्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button