स्वास्थ्य

एएनएम हेमलता डोडिया को समारोहपूर्वक दी विदाई

टोंकखुर्द। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पीपल्या सड़क में कार्यरत एएनएम हेमलता डोडिया के सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीएमओ डॉ. माया कल्याणी ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम ठाकुर, डॉ. शबीना मंसूरी, डॉ. विनोद पाटीदार उपस्थित थे। अतिथियों ने एएनएम डोडिया सिस्टर को सेवा कार्य के लिए प्रशंसा पत्र, शाल व श्रीफल से स्वागत कर सम्मानित किया। डॉ. कल्याणी ने अपने उद्बोधन में एएनएम डोडिया सिस्टर द्वारा कोरोना काल में की गई मानव सेवाओं को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीईई गोवर्धन सिंह पारसनिया ने भी अपने उद्बोधन में सिस्टर डोडिया के 34 वर्ष के सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिस्टर डोडिया ने भी भावुक होकर अपने उद्बोधन में शासकीय सेवा में किए गए कार्यों के अनुभव बताए।

विदाई समारोह में सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा सुपरवाइजर सहित डोडिया परिवार उपस्थित रहा। संचालन प्रभारी एमआई रायसिंह मालवीय ने किया। आभार इमरान खान ने माना। कार्यक्रम की जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्णमूर्ति शिवहरे ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button