देवास। अभी मानसून आया भी नहीं है, लेकिन हल्की बारिश होते ही घंटों बिजली गुल रहने लगी है। इससे न केवल जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है बल्कि व्यापार और समारोहों पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में शहर कांग्रेस ने विद्युत कंपनी के मेंटेनेंस कार्यों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और बारिश से पहले सुधार कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने की मांग की है।
शहर में पिछले कुछ दिनों से अचानक हो रही हल्की बारिश के चलते विभिन्न इलाकों में घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। व्यापारियों से लेकर आम नागरिकों तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विवाह समारोह जहां बारिश से प्रभावित होते हैं, वहीं बिजली जाने से स्थिति और भी बिगड़ जाती है।
इस स्थिति को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और कार्यकारी अध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनी मेंटेनेंस के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है, जो इन दावों को खोखला साबित करता है।
कांग्रेस नेताओं ने चेताया है कि अभी असली मानसून शुरू भी नहीं हुआ है, जो 15 जून के बाद सक्रिय होगा। अगर अभी यह स्थिति है तो मानसून में रात-रात भर बिजली गुल रहने की आशंका है।
कांग्रेस ने मांग की है, कि विद्युत कंपनी बारिश से पहले ही युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ करे, ताकि बरसात के दौरान विद्युत आपूर्ति लगातार बनी रहे और जनता को राहत मिल सके।