इंदौर। मप्र पक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य अभियंता इंदौर एसआर बमनके ने आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ वितरण केंद्र, भाबरा वितरण केंद्र एवं आलीराजपुर ग्रामीण वितरण केंद्र के उपकेन्द्रों का निरीक्षण कर मेंटेनेंस चेक किया।
उन्होंने 33k और 11kv फीडरों पर ट्रिपिंग कम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोंडवा वितरण केंद्र अंतर्गत 33kv लाइन मैंटेनेंस एवं आरडीएसएस अंतर्गत लगे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ट्रांसफार्मर पर पाई गई कमियों में आवश्यक सुधार कर ट्रांसफार्मर चार्ज करने के निर्देश दिए।