• Sun. May 11th, 2025 2:24:20 AM

भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव व शौर्य यात्रा को लेकर सरयू पारीण ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

ByNews Desk

Apr 20, 2025
Dewas news
Share

देवास। सरयू पारीण ब्राह्मण समाज संघ, देवास ने भगवान राजराजेश्वर परशुरामजी के जन्मोत्सव एवं शौर्य यात्रा के संबंध में विंध्य पब्लिक स्कूल, शिवशक्ति नगर में बैठक रखी।

बैठक की अध्यक्षता समाज के संयोजक संजय शुक्ला ने की। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया, कि भगवान राजराजेश्वर का जन्मोत्सव 30 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे परशुराम वाटिका गंगानगर देवास में मनाया जाएगा। राजराजेश्वर भगवान की शौर्य यात्रा 4 मई को शाम 5:30 बजे मल्हार स्मृति मंदिर देवास से आरंभ की जाएगी, जो शहर के सभी मार्गों से गुजरते हुए लक्ष्मीनारायण अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा देवास में सहभोज के साथ संपन्न होगी।

इस शौर्य यात्रा में समाज के हर वर्ग के लोगों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है और सरयू पारीण ब्राह्मण समाज के सभी महिला-पुरुष को सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्रकुमार तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन अरुण मिश्रा ने माना। इस अवसर पर समाज के विद्या शंकर तिवारी, नरेंद्र मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, जितेंद्र पांडे, चंद्रकांत त्रिपाठी, उमाकांत मिश्रा, उमेश तिवारी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, सुरेश मिश्रा, भीमसेन द्विवेदी, अनुभव शुक्ला, वरुण मिश्रा एडवोकेट, कमल तिवारी, विनय मिश्रा, राहुल तिवारी आदि ने सम्मिलित होकर अपने अपने विचार रखे।