• Sun. May 4th, 2025 7:15:04 PM

विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला साथियों के साथ देर रात माता टेकरी पहुंचे, मंदिर के पट खुलवाने की जिद की

ByNews Desk

Apr 12, 2025
Dewas crime news
Share

– मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी के पुत्र को एक व्यक्ति ने मारे चाटे, मामला दर्ज

देवास। इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता टेकरी के पुजारी के साथ अभद्रता के आरोप लगे हैं। वह अपने कई साथियों के साथ देर रात माता टेकरी पर पहुंचे थे। इस दौरान पट खोलने की जिद की। एक व्यक्ति ने पुजारी के पुत्र के साथ अभद्रता व मारपीट की।

पुजारी परिवार द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने देवास निवासी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:45 बजे की बताई जा रही है, जब रुद्राक्ष शुक्ला करीब एक दर्जन चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप है, कि मंदिर बंद होने के बावजूद पुजारी के पुत्र से मंदिर के पट खोलने के लिए कहा।

पट नहीं खोलने पर उनके साथ आए जितेंद्र रघुवंशी ने पुजारी के पुत्र के साथ अभद्रता की व चाटे मारे। पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी मंदिरों में लाखों की मूल्यवान ज्वेलरी समर्पित है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। देर रात मंदिर में प्रवेश की जिद करना सुरक्षा चूक है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल-
पुजारी परिवार ने दावा किया है कि रुद्राक्ष शुक्ला ने इस घटना से संबंधित एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें कई वाहन टेकरी की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

मामले में पुलिस ने पुजारी के पुत्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में बताया, कि मेरे पिताजी महेश नाथ छोटी माता चामुण्डा टेकरी पर माताजी की सेवा पूजा करते हैं। कभी-कभी मदद के लिये मैं भी चला जाता हूं। रात 12 बजे माताजी मंदिर का पट बंद करने का नियम है। 11 अप्रैल को मेरे पिता चामुण्डा माता मंदिर के पट रात 12 बजे नियमानुसार बंद कर खाना खाने के लिए घर चले गए थे और मंदिर पर मुझे छोड़ गए थे। मैं मंदिर के सामने पट पर खड़ा था, तभी समय करीब 12:40 बजे 20-25 दर्शनार्थी आए, जिनमें से एक जितेन्द्र रघुवंशी मेरे पास आया और बोला कि पंडिजी माताजी के पट खोल दो दर्शन करना है तो मैंने बोला कि पट बंद होने के बाद पट नहीं खोले जाते हैं। फिर मैंने जितेंद्र को मेरे मोबाइल से मेरे पिताजी से बात करवाई है तो पिताजी ने मंदिर का पट खोलने से मना किया। इस पर जितेन्द्र ने गाली-गलौज की एवं गाल पर चाटे मारे। दर्शनार्थियों ने बीच बचाव किया।

मामले की जांच जारी-
देवास के सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुजारी परिवार की शिकायत पर देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि माता टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि देर रात एक साथ इतनी संख्या में वाहन कैसे ऊपर पहुंचे।

प्रशासन पर उठाए सवाल-
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुजारी परिवार ने यह सवाल उठाया है कि आखिर किसकी अनुमति से इतनी बड़ी संख्या में वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर चढ़ने दिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।