• Tue. Jul 15th, 2025

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ऊर्जा कीर्ति सम्मान से नवाजे जाएंगे 15 जिलों के लाइनमेन

    ByNews Desk

    Mar 1, 2025
    Share

    – 4 मार्च को इंदौर में दो स्थानों पर सम्मान समारोह

    इंदौर। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च के अवसर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमेन दिवस मनाया जाएगा। चार मार्च को सुबह 11 बजे से इंदौर शहर वृत्त का आयोजन जाल सभागार में और इंदौर ग्रामीण वृत्त का आयोजन साउथ एवेन्यू होटल में होगा।

    बिजली वितरण कंपनी कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार कंपनी क्षेत्र के इंदौर समेत सभी 15 जिलों/वृत्त के लाइनमेन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कंपनी के कार्यों में लाइनमेन का उल्लेखनीय योगदान , उपभोक्ता सेवा, संसाधनों की सुरक्षा, राजस्व वसूली, किसान कल्याण के कार्य, दुर्घटना से बचाव में भूमिका आदि के क्षेत्र में कार्य करने वालों को जिला/सर्कल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ऊर्जा कीर्ति सम्मान से नवाजा जाएगा।

    मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के लिए पृथक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया जाएगा, साथ ही सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी। विषय विशेषज्ञ, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री के साथ ही लाइनमेन का उद्बोदन भी होगा, ताकि अच्छे कार्यों का दूसरे साथियों को अनुसरण का मौका मिल सके।

    लाइनमेन दिवस पर प्रबंध निदेशक का संदेश
    लाइनमेन बिजली वितरण व्यवस्था की रीढ़ है। बगैर लाइनमेन के बिजली व्यवस्था सुचारू रख पाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। चाहे भीषण गर्मी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 40 फीट के लोहे के पोल उपर चढ़कर काम करना हो या शीतकाल में कड़कड़ाती सर्दी में काम करना हो या फिर मूसलधार वर्षा के बीच बिजली सुधार कार्य संपादित करना हो, हमारा लाइनमेन न थकता है, न रूकता है, सतत चलता ही रहता है अपना बिजली सेवा रूपी धर्म निभाने के लिए। लाइनमेन दिवस के मौके पर मैं सभी लाइनमेन साथियों को शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही यह भी अपील करना चाहूंगा कि वे अपना कार्य जल्दबाजी में न करे, सभी सुरक्षा उपकरणों को पहनकर एवं प्रोटोकॉल के साथ धैर्यपूवक कार्य करे, ताकि सुचारू बिजली व्यवस्था के साथ ही लाइनमेनों की सुरक्षा भी कायम रह सके।