• Mon. Aug 18th, 2025

    ग्राम बरलाई जागीर में तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया

    ByNews Desk

    Jan 18, 2025
    indore news
    Share

    indore news

    शिप्रा (राजेश बराना)। समीपस्थ ग्राम बरलाई जागीर के लोकेंद्र चौहान ने बताया कि 20 यात्रियों के तीर्थ यात्रा से लौटने पर ग्रामीणों ने बैंड-बाजों के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया।

    तीर्थ यात्री 11 ज्योतिर्लिंग एवं तीन धाम तीर्थ यात्रा, जिसमें उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन कर यात्रा प्रारंभ की ओर बागेश्वर बालाजी, मेहर शारदा मैया, चित्रकूट, काशी विश्वनाथ, अयोध्या धाम, गंगासागर, नेपाल पशुपतिनाथ, जगन्नाथपुरी, तिरुपति बालाजी, कन्या कुमारी, रामेश्वरम धाम, सोमनाथ, द्वारिकापुरी धाम, पावागढ़, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करते हुए यात्रा संपूर्ण करके 41 दिनों बाद गांव वापस लौटने पर परिजनों एवं गांव वालों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

    तीर्थ यात्रियों को बैंड-बाजे एवं ढोल के साथ गांव के सभी मंदिरों में भगवान की चरण वंदना के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पुष्पवर्षा की। जुलूस के बाद देवी अहिल्या धर्मशाला में समस्त ग्रामवासियों एवं स्वागत में पधारे अतिथियों को भोजन करवाया गया। तीर्थ यात्रियों के स्वागत में आमजन के अलावा कई जनप्रतिनिधि विशेष रूप से सावन सोनकर, नीतीश (चिंटू) सिलावट, मध्यप्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *