
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। एसपी संपत उपाध्याय का जबलपुर तबादला हो गया। उनकी जगह पर बड़वानी में एसपी की कमान संभाल रहे पुनीत गहलोत ने देवास एसपी पद की कमान संभालने के बाद आज पीपलरावां व भौंरासा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश दिए।





