देश के अनेक प्रांतों के श्रद्धालु उत्सव में होंगे शामिल
सतवास। पावन सिद्धधाम श्रीलक्ष्मीवेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग इंदौर में अति प्राचीन परंपरानुसार इस वर्ष भी सप्त दिवसीय श्री ब्रह्मोत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 25 जून से 1 जुलाई तक होगा। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथपुरी रथयात्रा महोत्सव के बाद मध्यप्रदेश के पावन सिद्धधाम श्रीलक्ष्मीवेंकटेश मंदिर इंदौर के आयोजन में सभी प्रांतों के वैष्णव भक्तजन उपस्थित रहते हैं। श्री नागौरिया पीठाधिपति स्वामी विष्णुप्रपन्नचार्यजी के मंगल मार्गदर्शन में श्रीवेंकटेश मंदिर ट्रस्ट कमेटी व श्री ब्रह्मोत्सव व रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की ओर है। आयोजन में स्वामीजी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने श्रीबालमुकुंद सेवाश्रम व अन्नक्षेत्र नेमावर से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को भ्रमण के दौरान आशीर्वाद के साथ भव्य उत्सव के दर्शनलाभ हेतु सपरिवार आमंत्रित किया है। अति व्यस्तता के कारण नेमावर मार्ग अंर्तगत कन्नौद, खातेगांव, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़ सहित अनेक स्थानों के श्रद्धालुओं को सप्तदिवसीय आयोजन के दर्शनलाभ हेतु आमंत्रित किया। स्वामी विष्णुप्रपन्नचार्य जी महाराज ने बताया कि 25 जून से मंदिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक व रात में 8.30 बजे से आयोजन होंगे। 30 जून को मंदिर में मनमोहक पुष्प बंगला बनेगा, जिसमें प्रभु वेंकटेश के अनुपम दर्शन होंगे। 1 जुलाई को गौरवमयी रथयात्रा निकलेगी।
सिद्धधाम श्रीलक्ष्मीवेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग इंदौर में सप्त दिवसीय श्री ब्रह्मोत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 25 जून से
Posted by
–
Leave a Reply