Maharashtra के पुणे जिले में सड़क हादसे में 32 लोग घायल

Posted by

[ad_1]

road accident

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

ये सभी लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने जा रहे थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर है और दो अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग मल्हारगढ़ से मावल तहसील के शिलताने गांव में ‘शिव ज्योति’ (एक मशाल) लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से कुल 32 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये सभी लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने जा रहे थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर है और दो अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग मल्हारगढ़ से मावल तहसील के शिलताने गांव में ‘शिव ज्योति’ (एक मशाल) लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

हादसे के समय कुछ लोग टेम्पो में थे, जबकि अन्य मोटरसाइकिल पर सवार थे।
हिंजावाडी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विवेक मुगलीकर ने बताया, ‘‘ इस समूह के पिंपरी चिंचवाड में रावेत के पास पहुंचते ही सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे 32 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है और दो अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।’’
उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज करीबी अस्पतालों में चल रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *