चांदनी चौक की गोल्डन हवेली का हुआ कायाकल्प, जी20 सम्मेलनों के दौरान विदेशी मेहमानों की होगी खातिरदारी

Posted by

Share

[ad_1]

कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, ”गोल्डन हवेली, धरमपुरा का उद्घाटन कर प्रसन्नता हुई। इस अवसर के लिए विजय गोयल को धन्यवाद। हमारी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटन और रोजगार सृजन का विस्तार हो रहा है।”

भारत की अध्यक्षता में जी20 देशों की कई बैठकें देश के विभिन्न भागों में चल रही हैं। दिल्ली में भी हाल ही में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक संपन्न हुई। इसके अलावा भी राष्ट्रीय राजधानी में जी20 की कई और बैठकें होनी हैं जिसके लिए दिल्ली को तैयार किया जा रहा है। दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती इमारतों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है ताकि विदेशी मेहमानों को देश का समृद्ध इतिहास दर्शाया जा सके। इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में ‘गोल्डन हवेली’ का उद्घाटन किया जोकि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती है। हम आपको बता दें कि इस हवेली का कायाकल्प भाजपा नेता विजय गोयल द्वारा कराया गया है। जी20 सम्मेलनों के दौरान जब विदेशी मेहमान दिल्ली आएंगे तब इस हवेली में भी उनकी खातिरदारी की जायेगी। इस दृष्टि से भी इस हवेली में सभी सुविधाओं का सृजन और उन्नयन किया गया है।

उद्घाटन के बाद विदेश मंत्री जयशंकर हवेली में एक घंटे से ज्यादा समय तक रुके और हवेली के तीनों तलों पर जाकर बारीकी से कमरों को देखा। उन्होंने हवेली में बैठकर कत्थक की प्रस्तुति और चांदनी चौक के स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान अन्य देशी-विदेशी मेहमान भी मौजूद रहे। बाद में कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, ”गोल्डन हवेली, धरमपुरा का उद्घाटन कर प्रसन्नता हुई। इस अवसर के लिए विजय गोयल को धन्यवाद। हमारी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटन और रोजगार सृजन का विस्तार हो रहा है।”

उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत के जी20 अध्यक्षता वर्ष में देश ‘‘विश्व को तैयार’’ कर रहा है और विश्व ‘‘भारत को तैयार’’ कर रहा है। जयशंकर ने कहा कि इस खूबसूरत विविधता वाले देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी विरासत और संरक्षण पर गर्व होना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम सभी अपनी संस्कृति एवं विरासत को समर्पण के साथ आगे बढ़ाने और संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘पर्यटन आज दुनिया में सबसे लाभकारी और सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाला उद्योग है। हमारी सरकार पर्यटन, रोजगार, संस्कृति और विरासत पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि जब जी20 सम्मेलनों के दौरान विदेशी मेहमान यहां आयेंगे तो भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों को देखकर उन्हें भी जानने समझने को बहुत कुछ मिलेगा।

दूसरी ओर, इस दौरान विजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘गोल्डन हवेली’ का जीर्णोद्धार करने में चार साल लग गए। उन्होंने बताया कि हवेली के संरक्षण कार्य के दौरान सबसे बड़ी चुनौती इसके मूल स्वरूप को बरकरार रखना था, क्योंकि हवेली अपने अधिक वजन के कारण नीचे झुक रही थी। हम आपको बता दें कि विजय गोयल ‘हेरिटेज इंडिया फाउंडेशन’ के अध्यक्ष भी हैं। गोयल ने कहा, ‘‘यह हवेली प्रसिद्ध जौहरी बाजार दरीबा और किनारी बाजार के करीब है। यदि आप हवेली की छत पर जाते हैं, तो आप जामा मस्जिद, लाल किला, गौरीशंकर मंदिर, जैन मंदिर और गुरुद्वारा शीशगंज देख सकते हैं।’’ हम आपको यह भी बता दें कि इस दौरान कई विदेशी मेहमान भी उपस्थित थे जोकि हवेली को देखकर हतप्रभ रह गये।

-गौतम मोरारका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *