[ad_1]
- नेहरु पार्क चौक की घटना
अकोला. मां-बेटी दोपहिया वाहन से घर जा रही थीं तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना नेहरू पार्क चौक पर बुधवार की देर रात हुई. इस बीच गुरूवार की सुबह एक निजी अस्पताल में मां की भी उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण तुपवणे (45) निवासी सिंचाई विभाग क्वार्टर यह बेटी संपदा के साथ दोपहिया वाहन से होटल सेंटर प्लाजा में महिला दिवस कार्यक्रम में गई थीं. इस बीच रात करीब दस बजे घर लौटते वक्त जैसे ही वह नेहरू पार्क चौक से मुड़ने ही वाले थी कि फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहे एक कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस समय भीड़ ने कंटेनर चालक मोहम्मद साबान मोहम्मद कासिम, निवासी मधुबन बिहार को पकड़ कर उस पर हाथ साफ किया. दुर्घटना में जख्मी महिला किरण तुपवणे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह एक निजी अस्पताल में किरण तुपवणे की भी उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है. किरण तुपवणे सिंचाई विभाग में कार्यरत थी, जबकि बेटी संपदा 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. नेहरू पार्क चौक पर वाहनों की काफी भीड़ रहती है. जिससे अक्सर यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply