आला हजरत अशरफी मियां ने पूरे जीवन शिक्षा पर जोर दिया- अशरफी

Posted by

Share

देवास। पीरे तरीकत हजरत अल्लामा आला हजरत अशरफी मियां के उर्स के मुबारक मौके पर देवास में भी नन्हे बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी की सरपरस्ती में स्कूल और मदरसे के बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। नुसरत नगर स्थित डियर मदर पब्लिक स्कूल व मोमिन टोला मदरसे के बच्चों को चॉकलेट तक्सीम की गई। इस अवसर पर शहर काजी अशरफी सा. ने कहा कि आला हजरत अशरफी मियां ने अपनी पूरी जिंदगी में तालीम पर बहुत जोर दिया। हमें मां आशरे को बेहतर बनाने के लिए तालीम के प्रति सजग रहने की जरूरत है। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद रजा, रईस संजरी, राजा कुरैशी, रफीक भाई, मुकित भाई, काजी हुसैन अहमद अशरफी, शादाब अशरफी, फहीम खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *