इंदौर में जांच के दौरान वाहन संचालकों से वसूला 52 हजार रुपए का जुर्माना

Posted by

Share

Red Bus

– कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ इंदौर ने की यात्री बसों पर कार्रवाई

इंदौर। Indore में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों बसों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसमें वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे हैं। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है।

Solar panels

आज विशेष रूप से इंदौर से ओंकारेश्वर, इंदौर से खण्डवा, इंदौर से महू मानपुर रूट की बसों की चेकिंग की गई।

यात्रियों से अधिक किराया लेने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने, बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहन संचालकों से 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *