सोनकच्छ (सौरभ पुरोहित)। थाना क्षेत्र के इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम पिलवानी के समीप शनिवार रात 10:30 बजे एक तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इसके चलते कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 व राहगीरों की मदद से सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में लाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोनकच्छ से देवास रेफर किया गया।
बताया जाता है कि मृतक सहित सभी घायल भोपाल निवासी हैं। वे भोपाल से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे, तभी सोनकच्छ के समीप यह हादसा हो गया। घटना को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
घटना में कार चालक की एयर बैग खुलने से जान बच गई। मृतक युवक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सोनकच्छ में किया गया।
Leave a Reply