देवास। शराब एवं रुपए की मांग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को फरियादी विनोद जायसवाल ने थाना विजयागंज मंडी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह विजयागंज मंडी में शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। रात 8:30 बजे दत्तोत्तर निवासी अजय धौलपुरिया दुकान पर आया और शराब व रुपए की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसने मुझे गालियां दी, मारपीट की एवं काउंटर पर रखी शराब की बोतल तोड़कर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना विजयागंज मंडी में धारा 115(2), 324(2), 296, 119(1), 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयागंज मंडी अनीता सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। मुखबिर की सूचना पर 28 दिसंबर को आरोपी अजय पिता ईश्वर धोलपुरिया उम्र 23 वर्ष निवासी दत्तोत्तर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अनीता सिंह, प्रआर रामेश्वर गहलोत, मुकेश यादव एवं आरक्षक अजय की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply