सतवास थाना प्रभारी को किया निलंबित

Posted by

Share

Police station satwas

देवास। थाना सतवास अंतर्गत थाना भवन में स्थानीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने संबंधी प्रकरण में कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी सतवास आशीष राजपूत द्वारा प्रथम द्रष्टया प्रदर्शित गंभीर लापरवाही के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग जांच संपादित की जा रही है। शव परीक्षण डॉक्टरों के पैनल द्वारा करवाया जा रहा है। जिससे जांच के तथ्यों की पुष्टि हो सके।

प्रकरण में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि पूरे प्रकरण में निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की जाएगी एवं जांच निष्कर्ष के आधार पर आगामी वैधानिक एवं ठोस कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त पक्षों से अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *