– सफलता मिलने पर संगतराश को भी याद रखें-
हर व्यक्ति विभिन्न कठिन परिस्थितियों के बीच सफलता प्राप्त करता है। व्यक्ति को अपने वजूद से प्यार होता है, लेकिन हम जब अपने वजूद से प्यार करते हैं तो उन हालात से नफरत नहीं करना चाहिए जिन्होंने हमें गढ़ा होता है। हालात कैसे भी हो कठिन हो, मुश्किल हो लेकिन संगतराश भी वही होते हैं।
जब हम किसी क्षेत्र में सफल होते हैं तो साथ देने वालों का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन हमें उन्हें भी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमें इस परिस्थिति से सामना करना सिखाया। उनके हिस्से का प्यार और सम्मान उन्हें जरूर मिलना चाहिए। यह जीवन का सफल प्रबंधन है। सामान्यतः देखने में आता है कि जब हम सफल हो जाते हैं तो बीती हुई कठिन परिस्थिति को याद करके उन सभी को दंडित करना चाहते हैं, जिन्होंने हमें कष्ट दिया, लेकिन हमें यह सोचना चाहिए कि उन्ही के कारण हम में संघर्ष शक्ति बढ़ी और हम सफल हुए अतः हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो उनके लिए तो अच्छा होता है हमारे लिए भी अच्छा होता है।
महेश सोनी, प्रधानाध्यापक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी, देवास
Leave a Reply