देवास। एक जनवरी को क्षिप्रा नदी के पुल पर से नदी में छलांग लगाने वाली युवती को अपनी जान पर खेलकर नदी में डुबने से बचाने वाले टीपू के साहसिक कार्य की खुलकर प्रशंसा हुई थी। जगह-जगह सम्मान भी हुआ। देवास पुलिस अधीक्षक ने नगद 5 हजार रुपये देकर सम्मानित भी किया था। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्विट कर टीपू के इस कार्य की प्रशंसा की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टीपू सुल्तान मुंशी को क्षिप्रा नदी पर लोगों की जान बचाने के लिए देवास परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, सलीम शेख सर, मुकेश जाटव, कमल जोशी, सचिन गोयल, केके नागर, सादिक अली, सोनू सोनोने, टोनी जोशी, विजय जोशी, रमेश सोलंकी, अजय मालवीय, उषा जोशी, नीलिमा परमार, संगीता जोशी, सुनीता जोशी, बबीता बैरागी आदि समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने टीपू सुल्तान को शुभकामनाएं और बधाई दी।
पुल से नदी में छलांग लगाने वाली युवती को जान पर खेलकर बचाने वाले टीपू का गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान
Posted by
–
Leave a Reply