देवास। नर्मदे युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी प्रवेश अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बच्चों को पतंगें बांटकर एवं सभी को तिल गुड़ के लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व का पूरे देश में विशेष महत्व है। यह साल की शुरुआत में पहला ऐसा पर्व है, जो पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। इस पर्व के शुरू होने के साथ ही पूरा देश एकजुट नजर आता है, फिर चाहे इस पर्व के नाम अलग-अलग ही क्यों न हो। प्राचीनकाल से मान्यता है कि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। कहा जाता है कि इसी संक्रांति तिथि को भागीरथ भी अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथी को लेकर गंगासागर पहुंचे थे। इस अवसर पर गोलू हाजी, विमल चौधरी, सुशील सोनोने, अखिलेशसिंह तंवर, गौतम शर्मा, अंकित खरे, सौहेल अली, बाबूलाल भाट, श्यामलाल सुनेरिया आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply