देवास। बद्रीलाल जोशी (निपनिया हूरहूर) की धर्मपत्नी, घनश्याम, मोहन, ध्रुव, रमेश की माताजी, अभिषेक, कपिलेश, रत्नेश, प्रशांत, सोमेश की दादीजी, निमिष की परदादी, विष्णुप्रसाद तिवारी (कुशलपुरा) की सासुमा एवं स्व. नर्मदाप्रसाद शर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रेमनारायण शर्मा (फूलमोगरा) की बहन श्रीमती तुलसी बाई का देहावसान 28 दिसंबर शाम को हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा रविवार 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे निज निवास C 36 कालानी बाग (कपिल सर्विस सेंटर के पास) देवास से मुक्तिधाम जाएगी।
Leave a Reply