Indore news पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाएं

Posted by

Share

Indore news

– बिजली कंपनी ने की अपील, धागे एवं पतंगों में प्रयुक्त बांस की कीमची दोनों ही लाइनों के लिए होती है खतरा

इंदौर। बिजली कंपनी ने मकर संक्रांति पर पतंगें बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों, पोल से दूर उड़ाने की अपील की है। इससे लाइनों एवं आमजन को नुकसान हो सकता है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, कि लाइनों पर पतंगें एवं धागों के कारण फाल्ट होने से न केवल विद्युत प्रवाह अवरूद्ध हो जाता है, बल्कि हादसा होने का भी अंदेशा होता है।Solar panels

प्रबंध निदेशक ने बताया, कि धागे एवं पतंगों में प्रयुक्त होने वाली बांस की कीमची दोनों ही वस्तुएं लाइनों के लिए खतरा होती है, इसलिए पतंगबाजी लाइनों, पोल, ट्रांसफार्मर से दूर की जाए, ताकि खुशी के त्योहार को उमंग के साथ मनाया जा सके। कंपनी ने बिजली के पोल या तारों में उलझी पतंग को नहीं निकालने का आह्वान किया है।

बिजली कंपनी ने इसी तरह गिल्ली डंडे का खेल भी लाइनों, डीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया है, ताकि हादसे से बचा जा सके और विद्युत प्रवाह अवरोध की स्थिति न बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *