सीधे प्रसारण पर सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राएं की, प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नियमित योग के लिए प्रेरित किया
देवास। श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रात: छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बेग ने बताया कि कार्यक्रम में रेडियो से सीधा प्रसारण पर सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राएं की गईं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को सुनाया गया, राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा उपस्थित रहे। इन्होंने छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य राजेंद्रकुमार खत्री ने की। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सरिता पाटीदार ने भी प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला राठौड़ ने किया एवं आभार लोकेश सांवलिया ने माना।
Leave a Reply