देवास। जिले में बकाया डायवर्सन शुल्क की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निर्मला वेयरहाउस राजोदा पर लगभग 11 लाख रुपए बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नगर तहसीलदार पूनम तोमर, नगर नायब तहसीलदार पूजा भाटी, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम उपस्थित थी।
नगर तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि सर्वे नंबर 87 पैकी रकबा 0.60 हैक्टेयर पर वेयर हाउस के लिए सोहन सिंह, धर्मेंद्र पिता फूलसिंह, निर्मला पति फूलसिंह राजौदा ने डायवर्सन करवाया था। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी डायवर्सन बकाया जमा नहीं किया जा रहा था। इसके तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। उक्त संपत्ति अब राजस्व विभाग के अधीन है व किसी प्रकार की खरीदी-बिक्री पर अब रोक है। नगर तहसीलदार ने बताया कि वसूली व कुर्की की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply