- तीन लाख हेक्टेयर है रकबा, चने की बोवनी 74 हजार हेक्टेयर से अधिक
देवास। इस वर्ष रबी सीजन में गेहूं का बंपर उत्पादन होने की संभावना है। जिले में बड़ संख्या में किसानों ने गेहूं की फसल लगाई है। इस बार गेहूं का कुल रकबा 3 लाख हेक्टेयर है। यह रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 50 हजार हेक्टेयर अधिक है। मौसम की अनुकूलता से फसल भी लहलहा रही है। गेहूं के अतिरिक्त चने की बोवनी भी 74 हजार 235 हेक्टेयर में की गई है।
कृषि विभाग के उप संचालक आरपी कनेरिया ने बताया कि रबी वर्ष 2022-23 में विभिन्न रबी फसलों सहित 3 लाख 80 हजार हेक्टेयर में बुआई कार्य किया जा चुका है, जो कि पिछले वर्ष 2021-22 से लगभग 20 हजार हेक्टेयर अधिक है। इसी प्रकार इस वर्ष दिसंबर माह तक कुल 47 हजार मैट्रिक टन यूरिया, 11 हजार 600 मैट्रिक टन डीएपी, 16 हजार 300 मैट्रिक टन काॅम्प्लेक्स एवं 37 हजार 423 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में यूरिया 10 हजार मैट्रिक टन, डीएपी 03 हजार मैट्रिक टन, काॅम्प्लेक्स 4 हजार मैट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 1 हजार मैट्रिक टन अधिक वितरित किया जा चुका है।
Leave a Reply