तीन रोजगार सहायक एवं तीन ग्राम पंचायत सचिवों को भी कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी
देवास। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास एवं बागली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर तीन उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत देवास के उपयंत्री भरत झकोरे, केशव निगम तथा जनपद पंचायत बागली की टीना झाणिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी आदेशानुसार उल्लेख है कि 26 दिसंबर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान इन उपयंत्रियों द्वारा अपने सेक्टर में दिए गए लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया गया, जो कि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
इसी प्रकार कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ एवं देवास द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर तीन ग्राम पंचायत सचिव एवं तीन रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत जामोदी के रोजगार सहायक अंकित गोस्वामी, सचिव रामेश्वर राठौर, जनपद पंचायत सोनकचछ की ग्राम पंचायत अघेरा के रोजगार सहायक तुषार किरंगी एवं सचिव भेरूलाल मालवीय तथा जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत खंटाबा के रोजगार सहायक देवेंद्र नागर, सचिव धर्मेंद्र ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि इस संबंध में संबंधित अपना प्रतिवेदन (उत्तर) दो दिवस में प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेशानुसार में उल्लेख है कि 26 दिसंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत बालिका की समग्र आईडी का पंजीयन, संशोधन अन्य कार्यों के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इन ग्राम पंचायतों में शिविर निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ एवं समग्र आईडी पंजीयन, संशोधन कार्य में लापरवाही बरती गई।
Leave a Reply