पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना सोनकच्छ के लिए साबित होगी वरदान- विधायक सोनकर

Posted by

Share

dewas news

– हर खेत तक सिंचाई के लिए पहुंचेगा पानी, किसान होंगे समृद्ध

भौंरासा/टोंकखुर्द (मनोज शुक्ला)। रविवार को पार्वती-कालीसिंध, चंबल जलाभिषेक यात्रा ग्राम नावदा से प्रारंभ हुई। नावदा में यात्रा का सरपंच मुकेश पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। यात्रा ग्राम नांदेल के बंगला, फतेपुरखेड़ा, सिंदनी, जनोलीबुजुर्ग होते हुए ग्राम राबड़िया पहुंची। राबड़िया में जलाभिषेक यात्रा का समापन हुआ। जलाभिषेक यात्रा का गांवों में लोगों ने ढोल धमाकों व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

क्षेत्र जलशक्ति से संपन्न होगा-

यात्रा के समापन अवसर पर विधायक राजेश सोनकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, कि इस परियोजना से सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुंचेगा। क्षेत्र में बिजली, कृषि, उद्योग और पेयजल के लिये भरपूर पानी उपलब्ध होगा और प्रगति के नये द्वार खुलेंगे। हमारा क्षेत्र जलशक्ति से संपन्न हो जायेगा और किसान समृद्ध होंगे।

प्रगति के नए द्वार खुलेंगे-

उन्होंने कहा, कि इससे समूचे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी और युवाओं को नौकरी के लिये पलायन नहीं करना पड़ेगा। सोनकच्छ क्षेत्र की तस्वीर तथा तकदीर बदलेगी तथा जलराशि की विपुलता के साथ बाढ़ तथा सूखा दोनों समस्याओं का समाधान होगा। क्षेत्र की प्रगति के नये द्वार खुलेंगे।

रोड का करेंगे शीघ्र ही भूमिपूजन-

राबड़िया में महिलाओं ने विधायक से सिंदनी फतेहपुरखेड़ा के रोड के कीचड़ की समस्या दूर करने की मांग की तो उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि एक करोड़ 42 लाख की लागत बनने वाली फतेहपुर से सिंदनी तक का सीमेंट क्रांकीट रोड स्वीकृत हो चुका है, जिसका शीघ्र भूमिपूजन करेंगे।

dewas news

कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे-

यात्रा में वरिष्ठ भाजपा मनोहरलाल मंडलोई, लीला भेरूलाल अटारिया, यात्रा प्रभारी श्याम गालोदिया, उमेश श्रीवास्तव, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र मंडलोई, रवींद्रसिंह गौर, मुकेश पटेल, राजेश शर्मा, दयाराम चौहान, संदीप पटेल, लालसिंह पटेल, धर्मेंद्रसिंह जनोली, माखन यादव, बंटी यादव, राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *